27 फीसदी से ज्यादा महिलाओं ने माना कि बॉस को इम्प्रेस करने, सैलरी बढ़वाने या प्रमोशन पाने के लिए वे ऑफिस में खुशी-खुशी कम कपड़े पहन सकती हैं जिसमें उनके जिस्म की ज्यादा से ज्यदा हिस्सा दिख सके। इनका मानना है कि अगर लड़की के स्तन काफी गोल और सुडौल हैं और उसकी जांघ भी मांसल तथा चिकना है तो इन्हें दिखा कर ज्यदा सैलरी क्यूं न ली जाय।
ब्रिटेन की तीन हजार महिला कर्मचारियों के बीच हुए इस सर्वे में शामिल हर 20 में से एक महिला ने माना कि वो अक्सर ऐसा करती हैं। 54 फीसदी महिलाओं का मानना है कि अच्छी ड्रेस से ऑफिस में अच्छा काम करने और बेहतर परफॉमेंस देने की प्रेरणा मिलती है।
सर्वे से यह निष्कपर्ष निकला कि ऑफिस में महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली ड्रेस सफलता पर काफी असर डालती है। इससे ऑफिस में बेहतर प्रदर्शन तो होता ही है साथ ही करियर की सीढि़यां भी जल्दी चढ़ने में मदद मिलती है। कुछ महिलाओं ने यह भी कहा कि यदि वो आरामदायक कपड़ों में रहेंगी तो काम करने का मूड बनने में मुश्किल आ सकती है।
सर्वे से यह भी पता चला कि दो-तिहाई महिलाएं स्मार्ट तरीके से ड्रेसअप होने पर खुद को ज्यादा कंट्रोल्ड महसूस करती हैं। 61 फीसदी कर्मचारियों का मानना है कि ड्रेस से उन्हें सहयोगियों से सम्मान पाने में मदद मिलती है।
ब्रिटिश अखबार 'द डेली टेलिग्राफ' के मुताबिक, ऑफिस में फैशन इतना अधिक प्रभावकारी होता है कि 48 फीसदी महिला कर्मचारियों में तो ऑफिस में पहनावे को लेकर एक तरह की प्रतिस्पसर्धा बनी रहती है।
मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग के दफ्तरों में यह प्रतिस्पर्धा सबसे ज्यादा दिखाई देती है। इसके बाद मीडिया और फिर रीटेल का नंबर आता है।
|