क्या पुरुष के इजैकुलेट न करने पर भी गर्भवती होने की संभावना रहती है?
यह सोचना कि गर्भवती होने की संभावना केवल तब है जब पुरुष इजैकुलेट करे यह पूरी तरह सच नहीं है. स्त्री को गर्भवती होने के लिये यानि एग को फर्टिलाइज करने के लिए एक ही स्पर्म काफी होता है। संभोग के दौरान पुरुष के स्वखलित होने के पूर्व ही उसके लिंग से चिपचिपा रंगहीन द्रव निकलता है जो योनि में लिंग के डाले रहने पर योनि की गर्मी एवं योनि के भीतरी भागों के स्पर्श से प्राप्त उत्तेजना के कारण होती है. इसी चिपचिपा रंगहीन द्रव में ऑर्गेज्म आने से पहले ही कुछ र्स्पम्स रिलीस हो चुके होते हैं.
|