मुहाँसों की भी रोकथाम के लिये एस्टिजेंट कैसे करें?
क्लींजिंग मिल्क के प्रयोग से त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते है। उन्हें छोटा करने के लिये या बंद करने के लिये स्किन टोनर फेसनल का प्रयोग किया जाता है। एस्टिजेंट (Estignent) एक आदर्श स्किन टोनर है। यह त्वचा को स्वस्थय एवं स्वाभाविक आभा प्रदान करता है। साथ ही यह मुहाँसों की भी रोकथाम करता है। तैलीय त्वचा के लिये एस्टीजेंट अत्यधिक प्रभावशाली होता है।
एस्टीजेंट कैसे करें?
• रुई के टुकड़े को गीला कर लें।
• गीली रूई पर दो तीन बूंद एस्टीजेंट डालें।
• गला तथा पूरे चेहरे पर गीली रूई को फिराते हुये एस्टीजेंट लगा दें।
आप देखेंगी कि आपके चेहरे का तैलीयपन पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका है।
टिप्स : घर में ही खीरे का रस निकालकर उसे एस्टीजेंट के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।