लोगों ने दूसरों के ऊपर आश्रित रहने की आदत बना ली है। वे सदैव यह चाहते हैं कि दूसरे उनकी सहायता करें और उन्हें यह बताएं कि क्या करना है एवं क्या नहीं। यह एक बुरी आदत है। आप मानव हैं, आपको अपना भार स्वयं उठाना चाहिए। यदि आप एक चिकित्सक, एक उपदेशक या एक अरोग्य करने वाले के ऊपर आवश्यकता से अधिक निर्भर हो जाते हैं तो आपमें एवं एक पशु के मध्य क्या अन्तर रह जाता है? इसका अर्थ यह है कि आप अपने जीवन को अपने प्रशिक्षक द्वारा प्रशासित किए जाने की अनुमति दे रहे हैं। इस तरह की चिकित्सा एवं चिकित्सकों पर निर्भर बनते हुए, आपकी स्व-प्रेरणा एवं स्व-निर्देशन की शक्ति कभी भी अनावृत नहीं हो पाएगी। धर्मग्रन्थ, महात्माओं के अनुभवों के ग्रन्थ, स्पष्ट रूप से कहते हैं कि एक मात्र स्व-सहायता ही सहायता करती है। इस प्रकार की स्व-सहायता के लिए हमें आत्म-प्रशिक्षण की गहन विधि की आवश्यकता है।
समस्त उपचारों एवं प्रशिक्षण की विधियों में सर्वोच्च स्व-प्रशिक्षण (आत्मप्रशिक्षण), जिसमें व्यक्ति अपने विचारों, वाणी एवं कमी के प्रति सचेत रहता है। जब आप स्वयं के साथ कार्य करते हैं तो आप यह पाएंगे कि जब कभी भी आप अपने चेतन मन को शांत करते हैं तो विचारों के बुलबुले अचानक अचेतन मन से उठकर ऊपर आ जाते हैं। मन एवं इसके रूपांतरों को नियंत्रित करना सीखने के लिए यह आवश्यक है कि आत्म-निरीक्षण, आत्म-विश्लेक्षण एवं ध्यान की प्रक्रिया से गुजरा जाए। मन को नियंत्रित करना सीखने एवं चेतन मन तथा अचेतन मन के मध्य संबंधों को सावधानीपूर्वक अध्ययन करने में लंबा समय लग जाता है। कई बार आप सोचते हैं कि आपने अपने विचारों पर विजय प्राप्त कर ली है एवं आपका मन आपके नियंत्रण में है। कुछ दिनों के पश्चात आपके अचेतन मन में कुछ बुलबुले उठते हैं व आपके चेतन मन में हलचल पैदा कर देते हैं जो कि आपकी अभिवृत्ति व व्यवहार को परिवर्तित कर देते हैं।
परिवर्तन की प्रक्रिया में नियमितता एवं सावधानी की आवश्यकता होती है। बिना नियमितता के यह सम्भव नहीं है कि व्यक्ति की आदतों को श्रेष्ठ बनाया जाए अथवा व्यक्तित्व को परिवर्तित किया जाए। धैर्य व्यक्ति को नियमितता बनाए रखने में सहायता करता है जबकि आत्म-विश्लेषण एवं निरीक्षण व्यक्ति को सावधान बनाए रखता है। कभी आप स्वयं को निराश एवं अवसाद ग्रस्त पा सकते हैं किन्तु यदि आप दृढ संकल्पित हैं एवं आत्म-प्रशिक्षण तथा आत्म-परिवर्तन के प्रति समर्पित हैं तो आपको किसी न किसी रूप में निश्चित तौर पर सहायता मिलेगी। सफलता के लिये चिंतित मत होइए, असफलता सफलता का एक हिस्सा है। हालांकि प्रयास न करना गलत है। मुझे जिस आघात, पीडा व निरंतर संघर्ष से गुजरना पडा है, वह मुझे ही ज्ञात है। मैं आपको प्रेमयुक्त सलाह दे रहा हूं और आशा करता हूं कि आप इसका दृढता पूर्वक अनुसरण करेंगे।
अन्त: शक्ति
यदि जीवन में कोई वस्तु अनुकूल नहीं होती तो व्यक्ति को इसे भूलना सीखकर एक नए अध्याय को आरंभ करना चाहिए। शक्ति, शक्ति, शक्ति .. सुखी जीवन को चलाने के लिए इसकी आवश्यकता है और यह शक्ति आन्तरिक शक्ति होनी चाहिए।
अपने अन्तर्मन से दृढ होना सिखाइए। जब आप अन्त:शक्ति पर जीना सीखते हैं तो आप अन्त:शक्ति का उद्भव करते हैं और वह दूसरों की भी मदद करेगी। ईश्वर कहां है? ईश्वर आपके भीतर है, आपके मन एवं संवेगों से परे गहराई में प्रतिष्ठित है। आपको यह ईश्वर केंद्रित प्रार्थना करनी चाहिए:
मैं आपका हूं एवं आपकी रचना मेरी है। मुझे शक्ति चाहिए, कृपया मुझे शक्ति दें। ईश्वर, मैं किसी भी परिस्थिति में हूं, मुझे शक्ति दीजिए। एक दिन आपके पास इतनी अधिक आंतरिक शक्ति होगी कि आप वास्तविकता के अपने अन्त:करण की सत्यता के साक्षी बन जाएंगे और फिर आप सदैव प्रसन्न रहेंगे।
|