एंटी रेप ब्रा
दुनिया भर में रेप की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लॉन्जरी डिजाइनर्स ने ऐसी ब्रा तैयार की है जो महिलाओं की इज्जत बचाएगी। एंटी-रेप ब्रा के नाम से पॉपुलर इस ब्रा को बनाने का मकसद महिलाओं को यौन शोषण से बचाना है। इस ब्रा को छूने पर ये 82 वोल्ट का झटका देती है, इसमें ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम भी है जो ब्रेस्ट को गलत तरीके से छुते ही उसकी सूचना तत्काल पुलिस स्टेशन को भेज देता है। इस ब्रा को सोसायटी हार्नेसिंग इक्वीपमेंट का नाम दिया गया है।

इस ब्रा के किनारे पर प्रेसर सेंसर लगे हुए हैं जिसके कारण इसे पहनने वाले को झटके नहीं लगते हैं। |