अण्डग्रन्थि में कैंसर में कौन सी चीजें खतरा पैदा करती है?
निम्नलिखित बातों से अण्डग्रन्थि में कैंसर की सम्भावना बढ़ जाती है। इनमें -
(1) जन्मजात समस्या जैसे कि नीचे न होने वाली अण्डग्रन्थि
(2) पारिवारिक इतिहास
(3) अण्डकोश में चोट लगने का इतिहास शामिल हैं।
अण्डग्रन्थि में कैंसर के क्या सम्भावित प्रारम्भिक संकेत होते हैं?
प्रारम्भिक स्थिति में हो सकता है कि कोई संकेत न मिले क्योंकि इसमें दर्द नहीं होता। कई रोगी उसे हानिविहीन भी समझ सकते हैं और अपने फिजिशियन का ध्यान उधर ले जाने में देर हो सकती है। लक्षणों में शामिल है -
(1) अण्डग्रन्थि मे छोटा, दर्द विहीव लम्प,
(2) अण्डग्रन्थि का बढ़ना
(3) अण्डग्रन्थि में या उरूमूल में भारीपन
(4) अण्डग्रन्थि में पीड़ा
(5) अण्डग्रन्थि की अनुभूति में बदलाव
(6) पुरूष की छातियों और निप्पलों का बढ़ जाना
(7) अण्डकोश में अचानक तरल पदार्थ या रक्त का भर जाना।
पुरूषों में जनन स्वास्थ्य की समस्य़ाएं
|