ट्विटिंग ब्रा - कहीं आपके ब्रा का हुक खुला तो नहीं
ये तो सभी जानते हैं सोशल मीडिया ने हमारी लाइफ को बहुत प्रभावित किया है। इसी का प्रभाव है कि बाजार में ट्विटिंग नामक ब्रा आ गई है। ये आपको समय-समय पर याद दिलाएगी कि कहीं आपका हुक खुला तो नहीं है। इस ब्रा को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया गया है। ये ब्रा ट्विट के जरिए लोगों को जागरूक करेगी कि ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए सेल्फ एग्जामिन करना कितना जरूरी है।

ग्रीक में बनी इस ब्रा को ग्रीक सेलिब्रिटी खूब पसंद कर रहीं हैँ। बहरहाल, इस ब्रा का मकसद बेशक ब्रेस्ट कैंसर से महिलाओं को बचाना हो लेकिन इसके ट्विटर कॉन्सेप्ट ने इसे खूब पॉपुलर कर दिया |