सिजलर प्लेट को गर्म करें। इस पर काजू के टुकडे बिछाएं और उन पर ब्राउनी रखें। ब्राउनी के ऊपर वनीला आइसक्रीम रखें और उस पर चॉकलेट सॉस डालें। काजू के टुकडों से सजाकर चॉकलेट फज ब्राउनी सिजलर सर्व करें। ध्यान रखें कि इस सिजलर को सर्व करते समय ही तैयार करें।